और एसपी ने किया मुआयना
- 2 फरवरी को जिले के भर्रेगांव में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित
राजनांदगांव, जनवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भर्रेगांव में 2 फरवरी को प्रस्तावित आगमन को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित अधिकारियों ने आज यहां पहुंच कर कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल सहित पार्किंग स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभा स्थल पर आमजनों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रस्तावित कार्यक्रम तिथि के पूर्व सुनिश्चित कर लेने निर्देशित किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने स्थल मुआयना करते हुए मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था और तैयारी के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान जिले को अनेक विकास कार्यो की सौगात देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।