कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करेंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी ने गुरूकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक दीर्घा, साफ-सफाई, पानी व्यवस्था, बायो टॉयलेट सहित सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकालने, झांकी का प्रवेश एवं निकासी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण आदि के लिए विभागों को सौंपे गऐ दायित्वों के तहत कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरके खूंटे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।