छत्तीसगढ़

चंद्रसाय को मिला शासकीय योजनाओं का सहारा

प्रधानमंत्री आवास से सपना हुआ साकार

बीजापुर, जनवरी 2023- ग्राम पंचायत मुरकीनार का निवासी चंद्रसाय शाहनी को झोपड़ी में जिंदगी बिताने से निजात मिल गई चद्रसाय बताते हैं कि बचपन में ही माता का देहांत हो गया 12 साल के उम्र में पिता भी स्वर्गवास हो गया। इस तरह बचपन से ही अनाथ की जिंदगी बिताया और अभी भी एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा है। मां-बाप का साया नहीं होने से जैसे-तैसे स्वयं का पेट पाल रहा था। झोपड़ी में सारा जीवन यूं ही गुजार दिया, भला हो सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का जिसमें चंद्रसाय को छत वाला पक्का घर नसीब हुआ चंद्रसाय बताते हैं कि मेरा माता-पिता नहीं सरकार ही मेरा माता-पिता है और उन सभी योजनाओं का लाभ देने में प्रशासन ने जो सवेदनशीलता दिखाया उससे मेरा जीवन सुधर गया। आवास के अलावा गैसे कनेक्शन, बिजली बिल हाफ योजना जैसे कई योजनाओं का लाभ मिला। वित्तीय वर्ष 2019-20 में चंद्रसाय की आवास स्वीकृत हुआ अपने लगन, परिश्रम और प्रशासकीय अमला के तत्परता से आवास पूर्ण हुआ चंद्रसाय शासन-प्रशासन को हृदय से आभार व्यक्त करते हुऐ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।

17 जनवरी को होगा जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक
बीजापुर, जनवरी 2023- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक 17 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। बैठक में नवीन संशोधन के तहत राशि की जानकारी विगत पांच वर्षों के राहत राशि के प्रकरणों, न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरणों, पीड़ित व्यक्तियों को दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता प्रदाय एवं अनुभाग स्तरीय समिति की बैठक की समीक्षा की जाएगी।
नक्सली हिंसा पीड़ित 06 परिवारों को 30 लाख रूपए की सहायताबीजापुर 16 जनवरी 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली पीड़ित 06 परिवारों को 5-5 लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत स्व0 कुमारी जिब्बो तेलम उनकी माता श्रीमती जिम्मे तेलम, स्व0 शंकर यालम उनकी पत्नी श्रीमती यालम कमला, स्व0 मुरा कुड़ियम उनकी पत्नी श्रीमती ललिता कुड़ियम, स्व0 प्रतिराम कुड़ियम उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी कुड़ियम, स्व0 जगत सोढ़ी उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती सोढ़ी एवं स्व0 बामन पोयाम उनकी पत्नी श्रीमती जोगी पोयाम को प्रत्येक को 5-5 लाख रूपये सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान करने हेतु सम्बन्धित तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं।

मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -कलेक्टरमनरेगा के अर्न्तगत अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्यों को प्राथमिकता देकर रोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश
बीजापुर, जनवरी 2023- जिला पंचायत के सभागार मे कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अर्न्तगत संचालित योजनाओं, मनरेगा, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समक्षा करते हुए  ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जाबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य नहीं किये जा रहे हैं उन ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायकों से वस्तु, स्थिति की समीक्षा करते हुए एक माह का समय देते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जनपद के सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी को कहा कि मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन कार्यक्रम अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों के क्षेत्र में लक्ष्य अनुरूप श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू की उपस्थिति में लाइन एजेंसी वन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उघान विभाग और कृषि विभाग का मनरेगा अंतर्गत लिए कार्यों की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को अवगत कराया कि एनआरएलएम योजनांतर्गत 66 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाया जा रहा हैए इसके माध्यम से ग्रामीणों को गांव व घर पहुंच नकद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है। 8 ग्राम पंचायतों के आंकड़ो को गौर करें तो विगत 2 माह में लगभग 8 लाख रूपये के मनरेगा मजदूर के खाते में प्राप्त राशि को उनके गांव-घर में ही नकद निकासी की सुविधा प्रदान की गई। कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा, उपसंचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी, श्री आरपी साहू, जनपद सीईओ लाईन डिर्पाटमेंट के अधिकारी, एसडीओ आरइएस, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।  

सीधी भर्ती में अनियमितता, सिविल आचरण के तहत  घोर लापरवाही पर लेखापाल निलंबित बीजापुर, जनवरी 2023- जिला बीजापुर अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सीधी भर्ती में अनियमितता की जांच पश्चात जांच समिति के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर मे पदस्थ लेखापाल श्री चैनसिंह ठाकुर निलंबित कर दिया गया है उक्त लेखापाल के द्वारा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत घोर लापरवाही पाया गया। निलंबन के अवधि मे उक्त लेखापाल का मुख्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल मे निर्धारित किया गया है निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *