छत्तीसगढ़

मुंगेली प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

जिला प्रशासन ने की पत्रकार इलेवन और नगरीय इलेवन को हराकर शानदार जीत हासिल

पत्रकार इलेवन के बीच हुए मैच में 41 रन की पारी खेलकर कलेक्टर रहे मैन ऑफ द मैच

पुलिस इलेवन और जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच में कल 16 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला

मुंगेली, जनवरी 2023// जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सन राईज क्रिकेट सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित मुंगेली प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज जिला प्रशासन का पत्रकार इलेवन और नगरीय इलेवन के साथ मैच आयोजित हुआ। प्रातः 10 बजे आयोजित अपने पहले लीग मैच में जिला प्रशासन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पत्रकार इलेवन टीम को 83 रनों से शानदार जीत हासिल किया। इसी प्रकार दोपहर 01 बजे नगरीय इलेवन के साथ हुए मैच में भी जिला प्रशासन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और नगरीय इलेवन के टीम को क्वार्टर मैच में 23 रनों से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई।
कलेक्टर श्री राहुल देव ने पत्रकार इलेवन के साथ हुए लीग मैच में जिला प्रशासन की टीम की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए 05 छक्का और 02 चाौकों की मदद से 41 रन बनाए रन बनाए। जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया। पत्रकार इलेवन की टीम बैटिंग करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में मात्र 42 रन ही बना सकी और 83 रन से हार गए। पत्रकार इलेवन और जिला प्रशासन के बीच आयोजित मैच में कलेक्टर श्री राहुल देव मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके पश्चात दोपहर 01 बजे जिला प्रशासन और नगरीय इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ हुआ। जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में नगरीय इलेवन की टीम को 97 रन का लक्ष्य दिया। नगरीय इलेवन की ओर से नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री गुरू हेमेंद्र गोस्वामी और प्रतिष्ठित नागरिक श्री राकेश पात्रे ने ओपनिंग किया। कलेक्टर श्री राहुल देव अपने पहले ओवर में ही नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगरीक इलेवन टीम के दो विकेट लिए। इसके बाद अगले ओवर में उन्होने 01 और विकेट लिए, जिससे नगरीय इलेवन की टीम लड़खड़ा गई और 10 ओवर में मात्र 75 रन ही बना सकी तथा मैच को 23 रन से हार गए। क्वार्टर फाइनल मैच में जिला प्रशासन टीम की ओर से सौरभ ने शानदार बैटिंग, बालिंग और फिल्डिंग का प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि सन राईजर्स के तत्वाधान में आयोजित सद्भावना मैच में सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसे सद्भावना मैच हमेशा होते रहना चाहिए, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम को क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के लिए बधाई दी। प्रतिष्ठित नागरिक श्री पात्रे ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही शानदार आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। नगरीय इलेवन और पत्रकार इलेवन की टीम ने बहुत ही बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और सही मायने में खेल भावना की जीत हुई है। सभी को बहुत बहुत बहुत बधाई। तंदुपरांत शाम चार बजे जिला प्रशासन और पुलिस इलेवन के बीच सेमीफाइनल मैच आयोजित हुआ। जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट की नुकसान पर पुलिस इलेवन को 35 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पुलिस इलेवन की टीम ने बिना विकेट खोए 36 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस इलेवन के टीम को बधाई दी और कल 16 जनवरी को पुलिस इलेवन और जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच में होने वाले फाइनल मैच के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि इलेवन के टीम पहले ही ग्रामीण इलेवन की टीम को हराकर फाईनल मैच के लिए पहुॅच चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल, सन राईज क्रिकेट का संचालक श्री जलेश यादव, मंच संचालक श्री रामभजन देवांगन और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *