- कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने निभाया मुख्य अतिथि का दायित्व
राजनांदगांव, जनवरी 2023। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल आज सुबह सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। सब इंस्पेक्टर श्री मनीष शेण्डे ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस राजनांदगांव, जिला पुलिस बल राजनांदगांव, जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव, नगर सेना राजनांदगांव, एनसीसी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी महिला शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी शासकीय कमला देवी महाविद्यालय, एनसीसी स्टेट स्कूल, एनसीसी सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजनांदगांव, गायत्री स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान एवं बच्चे उपस्थित थे।