- 3 दिव्यांगों को मिला मोटराइज्ड ट्राइसिकल, 5 लोगों को मिला जाति प्रमाण पत्र
राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने जनचौपाल में आए दिव्यांगजन ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के श्री दुलेश्वर जंघेल, बधीयाटोला के श्री मूलचंद सिन्हा व श्री दिनेश निषाद को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने आज जन चौपाल कार्यक्रम में आये नागरिकों से उनकी विभिन्न समस्याओं और माँगो से संबंधित आवेदन प्राप्त किये। अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ आम जनों की समस्याओं को सुनने के साथ ही त्वरित निराकरण की दिशा में आगे की कार्रवाई की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण की दिशा में कार्यवाही करने कहा है। जन चौपाल कार्यक्रम में राजनांदगांव के बजरंगपुर नवागांव निवासी श्रीमती दुर्गा सोनी ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। इसी तरह डोंगरगांव के वार्ड 3 सेवानगर के श्री सतीश बरिहा ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने, विकासखंड छुरिया के ग्राम पंचायत तुर्रेगांव के ठगिया बाई ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, डोंगरगढ़ के ग्राम करवाही निवासी सदाराम ने अपने खेत के पेड़ की कटाई की स्वीकृति देने, राजनांदगांव के नवागांव निवासी फगनी बाई ने वृद्धा पेंशन राशि स्वीकृत करने, अचानकपुर राजनांदगांव के राधिका निषाद ने दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने, छुरिया के तेंदूनाला निवासी श्री मिथिलेश ठाकुर ने बारिश के दिनों में हुई अपनी मकान की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत बरबसपुर के नेमीन वर्मा ने श्रमिक कार्ड बनाने संबंधी आवेदन दिया है। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। दिव्यांगजन श्री सुखचंद कवर एवं एवं श्री तोमर सिंह चंद्रवंशी को वैशाखी जोड़ी प्रदाय किया गया है। जन चौपाल कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा 5 लोगों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिलेभर में एसडीएम कार्यालय, सीएमओ, तहसीलदार, जनपद कार्यालय में आज जनचौपाल का आयोजन किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया गया।