आज हुई 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई
अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
बिलासपुर, जनवरी 2023/जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी ने आज यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल निराकृत हो सकने वाले कुछ आवेदनों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज एडीएम ने 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई की।
एडीएम ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। शासकीय हाई स्कूल धनगंवा के शाला विकास समिति के सदस्यों ने ग्राम धनगंवा के शासकीय हाई स्कूल में अहाता निर्माण के लिए आवेदन दिया। एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मानिकपुर के सरपंच ने गोठान में तार फेंसिंग कार्य के लिए आवेदन दिया। सरपंच ने बताया कि वर्तमान में गोठान में शेड, पानी टंकी, बोरखनन एवं सोलर पंप की व्यवस्था है लेकिन मवेशियों की सुरक्षा के लिए तार फेेंसिंग आवश्यक है। एडीएम ने मामले को सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को सौंपा। विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम रिगरिगा के ग्रामीणों ने अरपा नदी के तट पर रिर्टेनिंग वाॅल निर्माण के संबंध में एडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में पहंुची रतनपुर तहसील की श्रीमती धनबाई ने एडीएम को आवेदन देते हुए बताया कि विनय कुमार जायसवाल और विमल कुमार जायसवाल द्वारा शासकीय भूमि में अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा है। एडीएम ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिल्हा ब्लाॅक के कमल नारायण सोनवानी ने अपनी दोनों बच्चियों को नोनी सशक्तीकरण योजना की राशि दिलाने की मांग की। मस्तूरी तहसील के ग्राम देवगांव निवासी श्री दिलेश केंवट ने तीन पहिया बैटरी मोटरराईज वाहन प्रदान करने की आग्रह की। एडीएम ने मामले को संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सिंघरी निवासी मर्दिनी ने रोजगार गारंटी योजना के तहत किये गये कार्याें की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। इस मामले को जनपद पंचायत बिल्हा देखेंगे।