जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
रायगढ़, जनवरी 2023/ पंचायत विभाग अंतर्गत विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा किया गया। जिसमें 12 टीमों में सभी 9 जनपद पंचायत, 1 रोजगार सहायक और जिला पंचायत सहित 2 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिये। फाइनल मैच जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तमनार के बीच खेला गया, जिसमें जिला पंचायत टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जनपद पंचायत तमनार पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 106 रन बनाए और 107 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला पंचायत टीम ने 11 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए और इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में मेन ऑफ द टूर्नामेंट जिला पंचायत के दिनेश सिदार को दिया गया। जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर जिला पंचायत के राजेश महापात्र और बेस्ट बेस्टमैन जनपद पंचायत तमनार के प्रकाश रहे। यह प्रतियोगिता रायगढ़ स्टेडियम में खेला गया ।