संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य हुआ कार्यो का विभाजन
बलौदाबाजार, जनवरी 2023/जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप एवं प्रशासनिक कार्यो में तेजी तथा कसावट को ध्यान में रखते हुए आज 25 जनवरी को कार्यो का बंटवारा किया है। जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री रामरतन दुबे को छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कसडोल के अंतर्गत तहसील टुण्ड्रा एवं सोनाखान का प्रभार, डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी भाटापारा के दायित्वों के साथ-साथ जिला कार्यालय के सीएसआर एवं डीएमएफ शाखा का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी को वरिष्ठ लिपिक, मुख्यमंत्री घोषणा, वित्त एवं स्थापना (आहरण एवं संवितरण अधिकारी), आवास आबंटन, नजूल, स्वास्थ्य विभाग कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन) जिला कोषालय, नगर सेना एवं रेडक्रास, सहायक अधीक्षक सामान्य, सूचना का अधिकार, जिला शहरी विकास अभिकरण,संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोण्डे को भू-अभिलेख, राहत एवं आपदा, सहायक अधीक्षक राजस्व, राजस्व लेखा, खाद्य, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर.माहेश्वरी को समयसीमा, लोकसेवा केन्द्र एवं च्वाईस परियोजना, जिला वक्फ बोर्ड, लोक सेवा गारंटी, आवक-जावक शाखा, डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल वर्मा को शिक्षा, समाज कल्याण, परीक्षा शाखा, जनगणना, हिन्दी अभिलेख कोष्ठ, मुख्य प्रतिलिपिकार, नाजरात, कोचिंग शाखा, पीएससी, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन तिवारी को अधीक्षक शाखा, प्रभारी अधिकारी कलेक्टर न्यायालय, अन्त्यावसायी,केन्द्रीय, नवोदय विद्यालय, अल्प बचत, ग्राम एवं नगर निवेश की जिम्मेदारी दी गई है।