प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
मुंगेली, जनवरी 2023// विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे।