बीजापुर, जनवरी 2023- पशुधन विकास विभाग बीजापुर द्वारा व्यक्तिगत हितग्राहियों का चयन कर कुक्कुट पालन हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। कुक्कुट पालन से अतिरिक्त आय का जरिया जिले के किसानों को मिल रहा है। ऐसे ही एक कृषक भैरमगढ़ निवासी शिव प्रसाद सिंग ने कुक्कुट पालन से अभी तक चालीस हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर चुका है। पशुधन विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में विभागीय व्यक्तिमूलक योजना अर्न्तगत बैंकयार्ड कुक्कुट इकाई हेतु शिव प्रसारद का चयन कर 45 नग 28 दिवसीय बैंकयार्ड चूजा अगस्त माह में प्रदाय किया गया था। हितग्राही द्वारा चूजा को प्रारंभ से ही विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से संपर्क में रहकर उनके मार्गदर्शन में चूजों का पालन किया गया। पशु चिकित्सालय भैरमगढ़ के कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर आवश्यक उपचार डिवार्मिंग एवं टीकाकरण कार्य किया गया। तत्पश्चात अक्टूबर से नवंबर माह के दौरान चूजा वयस्क होने पर 15 नग मुर्गी एवं 30 नग मुर्गा प्राप्त हुआ, मुर्गा का वजन 1.5 से 2 किलोग्राम तक होने के उपरांत हितग्राही द्वारा समय अंतराल में लगातार मुर्गे का विक्रय कर 40 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी हुई।
कृषक शिव प्रसाद बताते हैं कि विभाग की योजना बहुत लाभकारी है जो अतिरिक्त आय का जरिया बना रहा है। विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में मुझे आमदनी का स्त्रोत मिला अभी मुर्गियां अण्डा दे रही हैं 145 चूजों का अनुमान है जिससे मेरी आय निरंतर बनी रहेगी और कुक्कुट पालन से मैं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकूंगा।
पीएम आवास के प्रति हितग्राहियों का बदला नजरियाविगत तीन माह में 825 हितग्राहियों को 167.64 लाख रूपये ऑनलाईन डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया है
बीजापुर, जनवरी 2023- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रति हितग्राहियों में एक बार पुनः ग्रामीण क्षेत्रो से सकरात्मक बाते निकलकर आ रही है जिसका मुख्य कारण है हितगा्रहियों के खातों में फिर से राशि जारी होना है। ज्ञात हो कि विगत दो वर्षो से तकनीकी समस्यो के कारण राशि हितग्राहियों के खातो में जारी नहीं हो पा रही थी जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति नकारात्माक बाते फैलने लगी थी जिसके कारण हितग्राही उम्मीद खोने लगे थे परन्तु एक बार फिर हितग्राहियों के खातो में राशि जारी होने लगी है जिला प्रशासन निरन्तर ग्रामों में जाकर हितग्राहियों को उन्मुखीकरण किया जा रहा है ताकि हितग्राही किसी बहकावे मे आये बिना स्वंय आवास का निर्माण करा सके एवं किसी भी प्रकार से राशि का दुरूपयोग न हो।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन हर सभंव प्रयास कर रहा है हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांरित करने उपरांत राशि का सही जगह उपयोग हो अर्थात राशि से आवास का निर्माण हो इसके लिए सतत् हितग्राहियों का मॉनिटरिंग का आवास निर्माण हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसके कारण प्रतिक्षा सूची में इंतजार कर रहे हितग्राहियों को अपने आवास के स्वीकृति की उम्मीद बढ़ गई है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत विगत तीन माह में 825 हितग्राहियों को 167.64 लाख रूपये ऑनलाईन डीबीटी के माध्याम से जारी किया गया है।
किस विकासखण्ड में कितने हितग्राहियों को मिली राशि- जिले में जनपद पंचायत भैरमगढ़ अंतर्गत 282 हितग्राहियों को 60.33 लाख भोपालपटनम अंतर्गत 218 हितग्राहियों को 39.57 लाख रूपये बीजापुर 186 हितग्राहियों 30.79 लाख रूपये एवं उसूर अंतर्गत 139 हितग्राहियो को 36.77 लाख रूपये जारी किया गया एवं निर्धारित स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने उपरांत लगातार किश्त जारी कि जा रही हैं।
बनते घर पुरे होते सपनेशीलनयुक्त कच्ची झोपड़ी के स्थान पर हुंगी कोरसा का बना पक्का मकान
बीजापुर, जनवरी 2023- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वंय का असियाना हो जिसमे वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके ऐसा ही सपना हुंगी कोरसा ने अपने लिए देखा था परन्तु सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश को तब पंख लग गये जब उन्हे प्रधानमंत्री आवास से आवास की स्वीकृति मिली श्रीमती हुंगी कोरसा अभी अत्यंत बुढ़ी हो चुकी एवं बिना सहारे के चलने फिरने में असमर्थ है उनकी चार पुत्रियां एक बहू पॉच पोता-पोती के साथ निवास कर रही है उनके पति और एक मात्र पुत्र की पहले ही मृत्यु हो चुकी है जिसके कारण उनका सारा दिन सोच-सोच के गुजरता है उन्होने अपने पुत्रियों का विवाह ग्राम पंचायत के आस-पास के पंचायतों में किया है जो समय-समय पर अपनी माता को देखने आते रहते है श्रीमती हुंगी कोरसा अपनी बहू के साथ निवास करती है जोकि खुद एक विधवा महिला है वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत है उनकी एक पुत्री इस वर्ष बारहवी कक्षा कि परीक्षा शामिल होगी जिनसे काफी उम्मीदें है।
श्रीमती हुंगी कोरसा बहू स्व सहायता समूह महालक्ष्मी समूह की सदस्य है जो ग्राम पंचायत मिडिल स्कूल में मध्यान्न भोजन हेतु समान वितरण का कार्य करती है उनकी बहूत पुराने दिनो को याद कर बताती है कि पहले हम लोग शीलनयुक्त झोपड़ी में निवास करने को मजबूर थे जिसके कारण हर साल छपरी से पानी टपकता था जिसके कारण हमे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था हमारे घर में कोई पुरूष सदस्य नही होने कारण रोज मर्रा के जीवन में अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्रधानमंत्री आवास निर्माण होने के पश्चात् हमे उज्जवल योजना से गैस चूल्हा एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किया गया जिसके कारण मेरे घर की बेटियों को शाम-रात को बाहर जाने की चिंता नहीं रहती। मेरे द्वारा तीन एकड़ खेती का कार्य भी किया जाता है जिससे घर का गुजारा हो जाता है हम लोग पुरे परिवार के साथ अच्छे से जीवन यापन कर खुशी-खुशी प्रधानमंत्री आवास में रह रहे हैं।
21वी राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारम्भ बीजापुर के इनडोर स्टेडियम में
बीजापुर, जनवरी 2023- प्रदेश भर के लगभग 140 खिलाड़ी भाग ले रहे है यह पहला मौका होगा जब प्रदेश भर के दिग्गज खिलाड़ी बीजापुर में अपना खेल का प्रदर्शन करेंगे। चल रहे इस प्रतियोगिता मे मेंस सिंगल, वुमेंस सिंगल, मेंस डबल, वुमेंस डबल एवं मिक्स डबल मे कुल 140 इंट्रिया आई है जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी भाग ले रहे है! प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, युवा आयोग सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, विशिष्ट अतिथि डीआईजी नक्सल ऑपरेशन श्री कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी श्री सुशील कुमार मिश्रा, बीजापुर जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक बीजापुर पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सिआरपीएफ 170 कमाडेंट श्री सुंदरम, सिआरपीएफ 196 कमांडेंट केवल किशन, सीआरपीएफ कमाडेंट 153 राजीव कुमार, डिप्टी कमाडेंट 170 संजय कुमार, जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी आशीष चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्री पवन लुकड़, सचिव रवि शंकर शुक्ला ने बताया की प्रतियोगिता के पहले भी संघ के द्वारा 2018 में अंडर 19 का राज्य स्तरीय बैडमिंटन का सफल आयोजन कराया गया था जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में बीजापुर जिला बैडमिंटन संघ को 21राज्य स्तरीय सीनियरस बैडमिंटन प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कराने का अवसर प्रदान किया गया है। यह प्रतियोगिता से पुरे जिले भर के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है! बीजापुर जिला बैडमिंटन संघ के आयोजन को लेकर बाहर से सभी खिलाड़ियों ने सराहना की राजधानी से इतने दूर स्थित नक्सल क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन कराया जा रहा है जो की काफ़ी सराहनीय है! आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष श्री नन्द किशोर राणा, युवराज, राहुल, अलीम व अन्य सदस्य उपस्थित थे! समस्त जानकारी जिला बीजापुर बैडमिंटन संघ के सह सचिव श्री सोपान करनेवार के द्वारा दी गई
ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला, स्लोगन, प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण का आयोजन
बीजापुर 25 जनवरी 2023- क्रेडा विभाग बीजापुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया जिसमें चित्रकला ग्रुप A में ननीता यादव प्रथम स्थान, रोनिका तेलाम, द्वितीय स्थान मिलेन्द्र कुड़ियम, तृतीय स्थान, चित्रकला ग्रुप B में पूर्णिमा दुर्गम प्रथम, विधी भोई द्वितीय, जागृती यादव तृतीय स्थान, स्लोगन ग्रुप A में एलिना भोई प्रथम स्थान, आकृति ठाकुर द्वितीय स्थान, अकांक्षा कुजांम तृतीय स्थान, स्लोगन ग्रुप B नेहा सिंह प्रथम स्थान, विधी भोई द्वितीय स्थान एवं अनिल हेमला तृतीय स्थान इन सभी छात्र-छात्राओं उत्कृष्ठ कार्य हेतु चित्रकला में 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार व स्लोगन 3 हजार 2 हजार व 1 हजार रूपए की नगद राशि व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। जिसमें क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी श्री मनीष सिंह नेताम, ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम अधिकारी, श्री मनीराम साहू शक्षक-शिक्षिकाऐं व पालकगण एवं विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सुदूर क्षेत्र पामेड़ के रेसिडेंसियल स्कूल के बच्चों ने तेलंगाना राज्य में किया शैक्षिक भ्रमण
बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा की ओर से बटर फ्लाई एक्सप्रेस संचालित किया जा रहा है। जिसमें जिले के आवासीय विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। इसी के तहत रेसिडेंसियल स्कूल पामेड़ के 70 बच्चों को तेलंगाना के पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया गया। यात्री बस को ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेलंगाना के पर्यटन स्थल भद्राचलम, किन्नर सानी, पर्णशाला जो कि रामायण कालीन स्थल है, एैसी जगहों से छात्रों को रूबरू कराया गया। भ्रमण के दौरान स्कूल के अधीक्षक श्री प्रसाद चन्नम और 8 अनुदेशक बच्चों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूली बच्चे शहरी परिवेश से परिचित हुए
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर एवं फील्ड कोआर्डिनेटर के पदों हेतु वाक इन इन्टरव्यू 30 जनवरी कोबीजापुर 23 जनवरी 2023- जिले के अधीन नीति आयोग से निर्मित स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़िकरण हेतु प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर एवं फील्ड कोआर्डिनेटर के पदों पर नियुक्त हेतु साक्षात्कार ¼Walk In Interview½ 30 जनवरी 2023 को समय प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के सभाकक्ष में आयोजित होगी, इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर वाक इन इन्टरव्यू में शामिल हो सकते है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर उपलब्ध है।
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय में आयोजित बीजापुर, जनवरी 2023- 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया गया। वहीं जिला स्तर पर शासकीय शहीद वेंकट राव महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जगदीश कुमार ने कहा युवा देश के भविष्य हैं, लोकतंत्र पर आस्था विश्वास के साथ देश को नई उचाईयों पर ले जा सकते हैं। नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिना डर, भय और लालच के अपने मताधिकार का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व को चुनने और मताधिकार का उपयोग समाज में एक-एक मत के महत्व को बताने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज बंजारे, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नारायण झाड़ी ने भी लोकतंत्र की मजबूती, मताधिकार के उपयोग हेतु नवीन मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 के लिए मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी श्री उग्रेन कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ को सात हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा फोटायुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं मतदाताओं का आधार संग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 215 उसूर-2 के बूथ लेबल ऑफिसर श्रीमती ज्योति चापड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र गलगम को पांच हजार रूपये का चेक एवं नवीन मतदाता गिरीराज तालापल्ली, कुमारी वंदना तालापल्ली, श्री तरूण कुमार कश्यप, कुमारी अस्मिता अहिवारा, श्री रोशन झाड़ी, कुमारी आंचल विश्वकर्मा, श्री जागर महेश, श्री अफरोज खान को बैच एवं एपिक कार्ड प्रदान कर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा की अशुण्ण रखते हुऐ निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीजापुर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।