बीजापुर 28 जनवरी 2023- इन्द्रावती टायगर रिजर्व के अन्तर्गत पामेड़ अभ्यारण क्षेत्र मे 23 जनवरी को सीआरपीएफ द्वारा सर्चिंग के दौरान जंगल में लावारिस हालत में हिरण के दो छोटे बच्चे पाये गये। जिन्हें उनके द्वारा रेस्क्यू कर सीआरपीएफ कैम्प में लाकर डॉक्टर की निगरानी में सुरक्षित रखा गया। इसकी सूचना इन्द्रावती टायगर रिजर्व प्रबंधन को देने पर परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुबोध झा अपने स्टॉफ के साथ तत्काल सीआरपीएफ कैम्प पामेड़ पहुंचकर हिरण के दोनों बच्चों को अपने अधीन लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 24 जनवरी को हिरण के बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अन्तर्गत वन्यप्राणी प्रजनन केन्द्र कुटुमसर को सौंपा गया। हिरण के दोनों बच्चों की पहचान मादा के रूप में की गई है। इस कार्य में अमृतेश कुमार चौधरी डिप्टी कमांडर एवं डॉक्टर श्री राहुल कुमार 204 कोबरा बटालियन पामेड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में स्पीक मैके के तहत सरोद वादन कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीजापुर 28 जनवरी 2023- केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में 27 जनवरी को स्पीक मैके के तहत सरोद वादन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार पं. प्रदीप कुमार बरोट, मैहर घराना सरोद वादक एवं संग में तबला वादक श्री तरूण लाला उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती को पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया प्रभारी प्राचार्य श्री अजित कुमार एवं कार्यशाला के विद्यालय प्रभारी श्री राधा गोविन्द मिश्रा, संगीत शिक्षक द्वारा आये हुए अतिथि कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया गया। उपस्थित कलाकारों द्वारा सरोद वाद्य यंत्र एवं तबला से संबंधित जानकारी तथा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
बीजापुर 28 जनवरी 2023- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी 2023 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2023 संस्करण का आयोजन तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित समस्याओं से तनावमुक्त रहने का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम को केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर के सभागार में समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकोें की उपस्थिति में दूरदर्शन के माध्यम से जीवंत प्रसारण को प्रातः 11 बजे से देखा गया। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा से काफी उत्साहित एवं आगामी परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में लेने का प्रण लिया।
ईपीएफ निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजनबीजापुर 28 जनवरी 2023- इस वर्ष को भारत सरकार ने आजादी के 75 वीं वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अमृत महोत्सव के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के निर्देषानुसार निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसी परिपेक्ष्य में जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को जिले के कर्मचारी जो ईपीएफ के अंतर्गत आते है उनको इसके लाभ एवं संबंधित प्रक्रिया एवं कर्मचारियों के अधिकार एवं नियोक्ता के दायित्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु भविष्य निधि संगठन से जिला नोडल अधिकारी सुरेश कुमार एवं उनके सहयोगी सदस्य नरेश कुमार एवं श्री मेश्राम ने उपस्थित कर्मचारियों को ईपीएफ, ईपीएस नामांकन डिजिटल प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया।
ईपीएस 95 की मुख्य विशेषताओं को बताते हुए अधिकारियों ने जानकारी दी कि 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृति पर सदस्य पेंशन सेवा के दौरान सदस्य के स्थायी और पूर्णतः निशक्त होने पर निशक्तता पेंशन पैरा 12;8द्ध अंतर्गत विधवाध्विदुर को पेंशन, सदस्य की मृत्यु पर नामिति पेंशन एवं कर्मचारी निक्षेप सहबद्ध बीमा योजना 1976 की प्रावधान एवं सुविधाओं को समझाया।
इस कार्यक्रम में जिले में इपीएफ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों ने अपनी जिज्ञासाओं व प्रश्नों को पूछा साथ ही प्रक्रिया में होने वाली कठिनाईयों के साथ शिकायतों से भी अवगत कराया।
21वीं राज्य सीनियर बैंडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
बीजापुर 28 जनवरी 2023- 21वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बीजापुर के इनडोर स्टैडियम में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 139 प्रतियोगिता ने भाग लिया समापन के अवसर मुख्य अतिथि डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। जिसमें मिक्स डबल का विजेता संजय तंबोली एवं तान्या मलिक रहे रनर सक्षम राजपाल और हर्षिता अग्रवाल इसी तरह वूमेन्स डबल से विजेता हर्षिता अग्रवाल, करिश्मा खर्दीकर, रनर जूही देवांगन, रमा दत्ता रही। मेंन्स डबल का विजेता संयम शुक्ला, वेंकट गौरव, रनर श्रेयांश जायसवाल और रोहित सिंह, वूमेन्स सिंगल में विजेता तनू चंद्रा और रनर करिश्मा खर्दीकर, मेन्स सिंगल के विजेता यश योगी और रनर श्रेयांश जायसवाल रहे।
विजेता खिलाड़ी पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे, कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीएफओ श्री अशोक पटेल, बैंडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री नंद किशोर राणा सहित अधिकारी-कर्मचारी खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।