छत्तीसगढ़

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए जिला स्तर पर कौशल परीक्षा आयोजित करने के दिये निर्देश

जीवनदीप समिति के कर्मचारियों का अगले वित्तीय वर्ष बढ़ेगा वेतन

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक

मुंगेली 28 जनवरी 2023// जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में कल 27 जनवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिला मुंगेली अंतर्गत विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभाग प्रमुख को नियमानुसार तय समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 05 वर्ष पूर्ण कर चुके चतुर्थ संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने जीवनदीप समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भी अगले वित्तीय वर्ष में बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ के संलग्नीकरण समाप्त करने की मांग पर कहा कि अति आवश्यक होने पर परीक्षण उपरांत ही संलग्नीकरण किया जाएगा।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की मांग पर जिले के सभी विभाग के पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के वेतन वृद्धि हेतु जिला स्तर पर शीघ्र कौशल परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ राजपत्रिक अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ, छत्तीसगढ़ लद्यु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शासकीय लद्यु वेतन कर्मचारी संघ ने भी अपनी मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का अवश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.आर ठाकुर सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे। आभार प्रदर्शन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *