छत्तीसगढ़

कलेक्टर की पहल पर स्कूल में आकर्षक हट की परिकल्पना हुई साकार

  • बांस से बने परंपरागत हट के रूप में बच्चों को पढऩे एवं खेलने के लिए मिला एक उम्दा स्थान
    राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर बच्चों के लिए स्कूल में आकर्षक हट बनाने की परिकल्पना साकार हुई है। स्कूलों में नवाचार करते हुए बांस से बने परंपरागत हट बनाए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की संस्कृति के अनुरूप बच्चों को एक उम्दा स्थान मिला है। जहां वे पढ़ाई करने के साथ ही अपनी रूचि के अनुरूप खेल सकते हैं। नव वर्ष के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री सिंह बच्चों के बीच शासकीय प्राथमिक शाला माथलडबरी पहुँचे। उन्होंने हट में बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताए और उनके साथ बैठकर भोजन किया। कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई का वातावरण देने तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए इस हट का निर्माण किया गया है। बच्चों ने अपने हाथों से बने सुंदर पेंटिंग से हट को सजाया है। कलेक्टर ने उनके पेंटिंग की प्रशंसा की। वहां बांस से बच्चों के लिए डायनिंग टेबल बनाया गया है, जहां एक साथ सभी मध्यान्ह भोजन कर सकते हैं। कलेक्टर ने इस दौरान स्कूल का भी निरीक्षण किया और बच्चों के पढ़ाई के स्तर को परखा। उल्लेखनीय है कि जिले के चिन्हांकित स्कूलों में नवाचार करते हुए छोटे-छोटे हट बनाया जा रहे हैं। छुरिया विकासखंड के ग्राम डुमरडीह तथा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम चवेली के स्कूल में भी बांस के हट का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर के प्रोत्साहन से जनसहभागिता से बांस के हट का निर्माण किया जा रहा है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर एवं स्कूल के शिक्षकों का इसमें विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *