छत्तीसगढ़

क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में विद्युत कर्मियों ने अमर शहीदों को स्मरणकर दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 30 जनवरी 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगाव क्षेत्र के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदोंकी स्मृति एवं गांधीजी के पुण्यतिथी पर श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया। सभा में पाॅवर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्यनीय योगदान देने वाले विभूतियों के त्याग और बलिदान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारणकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री रंजीत घोष, सहायक अभियंता श्रीमती उषा साहू, लेखाधिकारी श्री भावेश वाल्दे, प्रशासनिक अधिकारी श्री बी0 एस0 टेकाम, पीआरओ श्री डी0 एस0 मंडावी, अनुभाग अधिकारी श्री आर.आर.सेन, श्री पी.आर.साहू, श्री एस.के.जैन, श्री अमरलाल चौहान, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *