अम्बिकापुर 30 जनवरी 2023/ मैनपाट जनपद के रोपाखार निवासी किसान जइफ को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास बन गया है जिससे अब उनका पक्के आशियाने का सपना पूरा हो गया है।
खेती किसानी से अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जइफ को शहर के पक्के मकान को देखकर खुद का पक्का मकान होने की चाहत थी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण चाहकर भी चाहत पूरी नहीं हो पा रही थी। वर्ष 2019-20 में जइफ को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ और योजना की राशि एवं स्वयं के बचत पैसों से पक्का आवास बनकर तैयार हो गया है जिसमें परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन गुजार रहे हैं।