कार्यक्रम के महत्व एवं दवा सेवन की तैयारियों के बारे में दी गई जानकारी
10 से 16 फरवरी तक किया जाएगा दवा सेवन कार्य
रायगढ़, जनवरी 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष, रायगढ़ में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आईडीए दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि के दौरान दी जाने वाली दवाईयां, घर-घर जाकर डॉट्स पद्धति के अनुसार सभी योग्य व्यक्तियों को अपने समक्ष खिलाए जाने के निर्देश दिए, ताकि कुछ विपरित प्रक्रिया आने पर अतिशीघ्र निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि दवा खाली पेट नहीं दी जाए एवं घर में ना छोड़े। दवा सेवन कराने वाले दवा प्रशासक फाईलेरिया तथा कृमि संक्रमण से बचाव, दवा सेवन से लाभ तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में पूर्ण जानकारी दें। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि सामूहिक दवा सेवन के तहत तीन दवाईयों का मिश्रण खिलाया जाना है जिसमें आइवरमेक्टिन, डीआईसी एवं एल्बेन्डाजोल का सेवन समस्त योग्य हितग्राहियों को दिया जाना है। जिसमें आइवरमेक्टिन दवाई शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार खिलाया जाना है एवं विशेष सावधानियां बरती जानी है, जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला, गंभीर बीमारी से पीडि़तों को दवा न दे। साथ ही 90 सेन्टीमीटर से कम ऊंचाई वाले बच्चों को आइवरमेक्टिन की गोली नहीं देना है। उन्होंने बताया कि खुराक एक से दो वर्ष तक बच्चों को केवल एल्बेडाजोल की आधी गोली खिलाई जानी है। एल्बेडाजोल की गोली चबाकर चूस कर खाने की सलाह सभी हितग्राहियों को दे। दो वर्ष से पांच वर्ष तक बच्चों को डीईसी एवं एल्बेडाजोल की दवा दी जानी है। 5 वर्ष से अधिक आयु वर्गों को डीईसी, एल्बेडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की दवा दी जानी है।
राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 16 फरवरी तक दवा सेवन किया जाना है। जिसमें 10 फरवरी को बूथवाइज आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में दवा सेवन करवाया जाएगा। 11 से 13 फरवरी को गृह भ्रमण करके गाईडलाईन अनुसार दवा सेवन कराया जाएगा तथा जो व्यक्ति या समुदाय गृह भ्रमण के दौरान दवा सेवन से वंचित रह जाते है उनको मॉपअप दिवस के तहत 14 से 16 फरवरी के बीच में दवा सेवन कराया जाएगा। इस दौरान अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष रूप से कार्यक्रम के महत्व एवं दवा सेवन की तैयारियों के बारे में बताया गया।