सुकमा, 31 जनवरी 2023/ शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2022-23 की मुख्य परीक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने से वंचित आवेदक के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल www.bvvjdpexam.in के माध्यम से 31 जनवरी को जारी की गई संशोधित अधिसूचना के अनुसार एक फरवरी को एक दिवस के लिए विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर सकेंगे।
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित महाविद्यालयों में ऑनलाइन वेरीफाई कराकर एक फरवरी को जमा करेंगे। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज सहित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र परीक्षार्थियों की सत्यापित सूची एवं अशेष प्रमाण पत्र के साथ महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि दो फरवरी निर्धारित किया गया है।