विभिन्न विधाओं में जिले के प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर दिखाया जौहर
रायगढ़, जनवरी 2023/ रायगढ़ के खिलाडिय़ों और कलाकारों ने एक बार फिर से अपने उम्दा प्रदर्शन से रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया। रायपुर में आयोजित युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 7 पदक अपने नाम किया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बीते 28 से 30 जनवरी तक रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड और दीनदयाल ऑडिटोरियम में युवा महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया था। जिसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ी और कलाकार जुटे थे। यहां विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। जिसमें रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने कर्मा नृत्य (15 से 40 आयु वर्ग), मृदंगम वादन (15 से 40 आयु वर्ग) और ओडिशी नृत्य (15 से 40 वर्ष) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भौरा (40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग)में द्वितीय और कबड्डी (40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग) तथा खो खो (15 से 40 बालिका वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
ये रहे विजेता
रायगढ़ से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मृदंगम में 15 से 40 वर्ष में कन्हैया पटेल राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रायगढ़ से शोभावती बारीक ने 40 वर्ष से अधिक में भंवरा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 15 से 40 आयु वर्ग में करमा नृत्य प्रतियोगिता में लैलूंगा विकासखण्ड से सुशीला पन्ना, ममता टोप्पो, नेहा कुजूर, अमिता टोप्पो, अर्चिता एक्का, बसंती तिर्की, अंकिता पन्ना, पूनम एक्का, प्रेमा एक्का, मोनिका केरकेट्टा, कंचन कुजूर, अल्पना केरकेट्टा, अनुदीप केरकेट्टा, सुषमा एक्का, दिव्या प्रतिमा केरकेट्टा, अनिमेश एक्का, सूरज पन्ना, शैलश कुजूर, नकुल टोप्पो, दीपक कुजूर शामिल रहे। इसी तरह 15 से 40 आयु वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में अनिता सिदार, सविता पैकरा, शिवानी, डाली सिदार, खुशबू नाग, संगीता यादव, कशिला भगत, सुषमा खेस, प्रेमशीला, नेहा, नंदिनी, सनम तथा कबड्डी प्रतियोगिता 40 आयु वर्ग में रोहित कुमार, बलदेव सिंह, राकेश कुमार, श्रवण कुमार सिदार, सीतराम सिदार, अवधराम सिदार, दिलीप भगत, अजम्बर सिदार तथा विजय बहादुर ने राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाया।