मुंगेली, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति) द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज में मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया। जहां काॅलेज के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। वहीं नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में बताया गया। इस दौरान काॅलेज के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र के प्रबंधक श्री नीलकंठ टोण्डे सहित केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के रामगढ़ में एकीकृत पुनर्वास केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जहां नशे के आदि जो नशा छोड़ना चाहते हैं, वे एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र में मनोचिकित्सक से परामर्श एवं निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।