छत्तीसगढ़

केएमटी कालेज में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हो रहा आयोजन

रायगढ़, फरवरी 2023/ के.एम.टी. शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य प्रो.के.सी.कछवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में 5 फरवरी तक आत्मसुरक्षा संबंधी सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में महाविद्यालय के लगभग 60 छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर प्रात: 8 से 9 बजे तक निर्धारित है। प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक सुश्री नीलू यादव एवं मानसी बरेठ तथा बबली यादव द्वारा विभिन्न तरह के आत्मसुरक्षा की कला छात्राओं को सिखाई जा रही है, जो कि उनके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है। वर्तमान समय में महिलाओं (लड़कियों) को अपने आपको सुरक्षित रखने में शिविर के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है। प्राचार्य ने महाविद्यालय के छात्राओं से आगामी 5 फरवरी तक आयोजित शिविर में सम्मिलित होकर अपने आपको सशक्त करने हेतु आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *