दालभात केन्द्रों की निगरानी के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी
धमतरी 03 फरवरी 2023/ राजिम पुन्नी मेला का आयोजन 05 से 18 फरवरी तक किया जा रहा है। मेला में दूर-दराज से आए श्रद्धालु, तीर्थ यात्रियों के लिए दालभात केन्द्र संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी ने आबंटित दालभात केन्द्रों को प्रतिदिन चावल प्रदाय करने, दालभात वितरित कराना सुनिश्चित करने, केन्द्र के संचालन की सतत् निरीक्षण और निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। खाद्य शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष चन्द्राकर की पांच से सात फरवरी, श्री अनिल वर्मा की आठ से 10 फरवरी, श्रीमती शांति कुमारी ध्रुव की 11 से 13 फरवरी, खाद्य निरीक्षक श्रीमती नीतूसिंह नेताम की 14 से 15 फरवरी और श्रीमती रीना साहू की 16 से 18 फरवरी तक ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुबह 11 से शाम सात बजे तक लगाई गई है। इसी तरह खाद्य निरीक्षक मगरलोड श्री राकेश कुमार खत्री की पांच से 18 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 से रात नौ बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।