छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय लोरमी का औचक निरीक्षण

राजस्व प्रकरणों का बारिकी से किया अवलोकन

लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश

मुंगेली 03 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 02 फरवरी को तहसील कार्यालय लोरमी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तहसील कोर्ट में करीब 01 घण्टे बैठकर नामांतरण, रिकॉर्ड दुरूस्ती, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट आदि के प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया और लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों को समय पर पंजी में दर्ज नहीं करने पर तहसील कार्यालय लोरमी में कार्यरत सहायक ग्रेड 02 फुलसिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों में कसावट लाते हुए राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का समय पर निराकरण करें। कलेक्टर ने विद्युत कार्यालय लोरमी का भी निरीक्षण किया और वहां विभागीय काम-काज की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *