छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कबीरधाम का दबदबा, तत्कालीक भाषण, गेड़ी दौड़, भौरा, ओडिसी नृत्य और फुगड़ी खेल में प्रतिभागियों ने परचम लहराया

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कवर्धा, 03 फरवरी 2023। रायपुर सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तत्कालीक भाषण, गेड़ी दौड़, भौरा, ओडिसी नृत्य और फुगड़ी खेल में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने फिर से अपनी छत्तीसगढ़िया खेल और विभिन्न विधा में जादू बिखेर दिया है। कबीरधाम जिले के प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के सभी जिले के खिलाड़ियों पछाड़ते हुए तत्कालीक भाषण में प्रथम स्थान, गेड़ी दौड़ दूसरा और भौरा, ओडिसी नृत्य, फुगडी में तृतीय स्थान पर अपना मुकाम हासिल किया। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कबीरधाम जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जिले का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों ने सौजन्य भेंट की। कलेक्टर श्री महोबे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी जिले का गौरव हैं। भविष्य में इसी तरह अपने प्रतिभा से जिले का नाम रौशन करते रहें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी सुश्री आकांक्षा नायक, सहायक नोडल अधिकारी श्री राकेश चंद्रवंशी, दल प्रबधक श्री अश्वनी चंद्राकर, कोच श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, मैनजर संतोष चंद्रवंशी सहित सभी विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे।

इन खिलाड़ियों ने लहाराया परचम

रायपुर सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में तात्कालिक भाषण में श्री अभिषेक पाण्डेय प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग गेड़ी दौड़ में श्री पुनाराम पनागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भौंरा में सीमारानी साहू, फुगड़ी में देवकी पटेल और 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में ओडिसी नृत्य में श्री गजानन मानिकपुरी ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *