छत्तीसगढ़

शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने का कलेक्टर ने दिया आदेश

  • नारधा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 148 आवेदनों में 122 आवेदनों का हुआ निराकरण दुर्ग, फ़रवरी 2023/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर आज ग्राम पंचायत नारधा में क्षेत्रवासियों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 148 आवेदन विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए, जिसमें 26 लंबित और 122 आवेदन निराकृत हुए। प्राप्त आवेदनों में जनपद पंचायत धमधा द्वारा सभी 84 आवेदनों पर निराकरण शिविर स्थल पर ही सफलता पूर्वक किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग में 10 आवेदन आए थे जिसमें सभी का निराकरण के साथ-साथ शिविर स्थल में श्रीमति पूर्णिमा वर्मा को समाज कल्याण द्वारा कलेक्टर की उपस्थिति में व्हील चेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर निश्चित समय सीमा में शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों द्वारा आवेदन का निराकरण हो इसके लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, बिजली, पानी, आवास, प्रमाण पत्र और राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण के लिए तत्परता पूर्वक कार्यवाही की जाए। शिविर में राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग और रेखीय विभागों द्वारा प्रतिभाग लिया गया था। शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर भी निस्तारण किया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा यथासंभव प्रयास भी किया गया।
    शिविर में दिव्यांग श्रीमती सुशीला मांडले भी अपने राशन कार्ड की समस्या लेकर पहुंची थी। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वृद्ध महिला के आवेदन को खाद्य विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर बनाने के लिए ही आदेशित किया।
    इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शिविर में लगे विभिन्न विभाग के स्टॉलों से जानकारी प्राप्त की। उपस्थित जनों ने शिविर में लगे मेडिकल कैंप में मेडिकल चेकअप कराया और निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त की। इसके अलावा हितग्राहियों द्वारा शिविर में आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के पंजीयन एवं सुधार कार्य भी करवाया गया।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, एसडीएम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *