छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने पंडरिया विकासखण्ड के स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्रामीण औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

कवर्धा, 04 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान ग्राम दुल्लापुर के स्कूल, आंगबनाड़ी, ग्रामीण औषधालय और दूल्लापूर में संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने भी इन सभी संस्थानों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने आंगनाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थित बच्चों की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर आंगनबाड़ी के बच्चों को प्रदाय की जाने वाली पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं में प्रदाय की जाने वाले गरम पका भोजन, टीकाकरण की स्थिति और गर्भवती महिलाओं को पंजीयन सहित उन्हे मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आंगनबाड़ी में आए सभी बच्चों को वहां उपलब्ध सभी खेल समाग्री खेलने के लिए दे। सभी खेल समाग्री बच्चों के मनोरंजन और उनके बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है। बच्चे समूह में खेलने भी सिखते और इससे बच्चों की मनोस्थिति की जानकारी भी मिलती है। इसलिए बच्चों को खेलने के लिए पूरी समान उन्हें उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि यहां चार गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया है। उनके डिलवरी की स्थिति भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बता दी गई है। उन सभी महिलाओं को यहां गरम पका भोजन नियमित रूप से प्रदाय की जा रही है। माताओं के साथ चार बच्चें भी आते है, जिसे भी खाना दिया जा रहा है। कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए वहां शिक्षिकों और स्कूली बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कस्तूबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं से चर्चा की और अध्यापन से जुड़ी जानकारी ली। अधीक्षिका ने कलेक्टर से स्टॉप की कमी और छात्रावास परिसर की मरम्मत की मांग की।

कलेक्टर ने ग्रामीण औषधालय पहुँच कर देखी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने दुल्लापुर में संचालित ग्रामीण औषधालय पहुचे। उन्होंने वहां उपलब्ध दवाइयों की स्टॉक जांच की और रोजाना आने वाले मरीजो की जानकारी ली। साथ ही ओपीडी में आने वाले बीमारियों की जानकारी ली। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मेरावी ने बताया कि यहां नियमित रूप से औषधालय खुलता है। लोगों में आयुर्वेदिक उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान से औषधालय में ओपीडी बढ़ी है। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *