छत्तीसगढ़

कन्हैया बने वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनेक संगठनों और समाज बंधुओं ने दी बधाई



रायपुर । देश के 270 सामाजिक घटकों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सामाजिक- राजनीतिक क्षेत्र के प्रमुख हस्ताक्षर श्री कन्हैया अग्रवाल को नियुक्त किया गया है । वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशपाल गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश इकाई के साथियों की भावना के अनुरूप संगठन की गतिविधियों को तेज करने संगठन को मजबूत बनाने कन्हैया अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है ।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन जो 270 से ज्यादा सामाजिक घटकों का प्रतिनिधित्व करता है उसके प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए प्रदेश के साथियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं । उन्होंने कहा कि संगठन के संस्थापक पूर्व महापौर स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल द्वारा रोपे गए पौधे को सबके साथ मिलकर वृक्ष बनाने के लिए ठोस कार्य करेंगे । संगठन में स्वर्गीय संतोष अग्रवाल द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए महिला ,पुरुष ,युवा की जिला एवं प्रदेश इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा ।
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन का कन्हैया अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने पर सर्वश्री अरुण सिंघानिया, गजराज पगारिया, पारस चोपड़ा, मदन तालेड़ा ,केदार गुप्ता, अशोक वैश्य, ऋषि गुप्ता ,प्रतीक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल ,सुनील महेश्वरी ,हरीश अग्रवाल, उमेश गुप्ता, सुरेश बाफना, राजेश केडिया ,नवरत्न माहेश्वरी, अजय दानी ,अजय अग्रवाल ,अशोक गोयल, उमेश चितलांगिया, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, श्रीमती बबीता नत्थानी,अशोक गुप्ता, भूपेंद्र साहू ,बसंत बागरेचा, राजेश श्रीवास्तव ,शैलेश श्रीवास्तव, अविनाश साहू ,उत्तम साहू ,नोहर साहू, शरद गुप्ता , हरीवल्लभ अग्रवाल, कन्हैया गोयल, नितेश अग्रवाल, मनोज गोयल , संजय गर्ग, आशीष सकसेरिया, पंकज अग्रवाल, दीपक बंसल, श्याम नारायण अग्रवाल ,निर्मल अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है…. धन्यवाद
सुरेश बाफना
कार्यालय प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *