छत्तीसगढ़

निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को जिला प्रशासन की ओर से दी गई विदाई

रायगढ़, फरवरी 2023/ निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को जिला प्रशासन परिवार की ओर से आज भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित विदाई कार्यक्रम में नवपदस्थ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि हमें संवेदनशील होकर लोगों की समस्याओं को हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं गांव से संबंधित हूं, अत:उनकी समस्याओं से परिचित हूं। वर्तमान में स्वास्थ्य, राजस्व से संबंधित समस्याएं है, इसी समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहद समाधान शिविर प्रारंभ किया गया, ताकि जनसामान्य को इलाज से लेकर सभी प्रकार की सुविधा एक ही स्थान पर प्रदान कर सके। शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों के द्वार तक पहुंचा जिससे जनसामान्य की समस्याओं का समाधान हुआ है, जो कि केवल टीम वर्क से ही सफल हो पाया है। जिसमें सभी अधिकारियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। नवपदस्थ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को संचालक कृषि एवं प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा, चिकित्सा के लिए जो प्रयास शुरू किए गए है चल रही है, उसे और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात तैयारियों के लिहाज से एक वृहत प्रशासनिक कार्यक्रम रहा, रायगढ़ जिले में काफी शार्ट नोटिस पर यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा ने भी इस दौरान अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि निवर्तमान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू से हमेशा सहयोग व मार्गदर्शन मिला।
इस अवसर पर इस अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडे, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री लोमश मिरी, सहायक संचालक कृषि श्री हरीश राठौर, सहायक संचालक शिक्षा श्री के.के.स्वर्णकार, डॉ.माधुरी त्रिपाठी, कलेक्टर कार्यालय से श्री डीकाराम शेष ने भी अपने अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *