गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 08 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज जिला गठन के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मल्टीपरपज शाला मैदान पेन्ड्रा में आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के लिए मुख्य मंच एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण, अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों सहित आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पार्टीशन, स्वागत द्वार, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं विकास पर आधारित स्टाॅल लगाने के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए झूला लगाने एवं फूड जोन बनाने तथा फूड जोन में स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की उपलब्धता के लिए गढ़कलेवा का स्टाॅल लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगर पंचायत पेंड्रा के जवाहर बाल उद्यान से लगे स्विमिंग पूल के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने स्विमिंग पुल के शुभारंभ के पहले साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल उद्यान के गेट से स्विमिंग पुल के गेट तक दोनों तरफ रंग-बिरंगे फूलों से युक्त गमला रखने के साथ ही आवश्यक साज-सज्जा के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।