राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वयन समिति की बैठक में
धमतरी 08 फरवरी 2023/ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस मौके पर कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र के 100 गज के दायरे में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लघंन पर प्रतिबंध, सार्वजनिक स्थानों को प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 और 6 के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई, सभी शासकीय भवन, कार्यालय को तंबाकू मुक्त करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मंडल ने बताया कि जिले में शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने और कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करने के लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने सभी विभागों में नोडल अधिकारी बनाया जाना है। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।