छत्तीसगढ़

वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श ग्राम विकसित करने मोहला विकासखंड के ग्राम कनेरी में शिविर का आयोजन

  • कलेक्टर ने शासन विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से अपील की
  • ग्रामीणों को जंगल की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन एवं मद्यपान रोकने के लिए ग्रामसभा में निर्णय लेने कहा
    मोहला, फरवरी 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श ग्राम विकसित करने मोहला विकासखंड के ग्राम कनेरी में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि कनेरी ग्राम को वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श ग्राम बनाया गया है। आपके ग्राम में शिविर का सतत आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टा धारकों को धान पंजीयन, केकेसी, किसान सम्मान, लघु वनोपज संग्रहण, भूमि समतलीकरण, डबरी, मेड़बंधान तथा नरेगा में समय पर राशि भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को जंगल की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन एवं मद्यपान रोकने के लिए ग्रामसभा में निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण आगे आएं। शिविर में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 14 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया और 2 आवेदन को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया।
    शिविर में स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु धन विकास विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित रहकर विभागीय योजना और हितग्राही मूलक योजना की जानकारी दी। शिविर क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री नोहरू राम कुमेटी, एसडीएम श्री हेमेंद्र भूआर्य, सरपंच श्री सरजू राम राणा, ग्राम पटेल श्री दिलीप कुमार मंडावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *