छत्तीसगढ़

79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर ने ‘सडन-डेथÓ के जरिए मुम्बई को 8-7 गोल से हराया
  • साई सुंदरगढ़ की एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर पर 7-0 गोल से जीत
    राजनांदगांव, फरवरी 2023। संस्कारधानी राजनांदगांव में 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच नवल टाटा जमशेदपुर विरूद्ध रिपब्लिकन मुम्बई के मध्य एवं दूसरा मैच साई हॉस्टल सुंदरगढ़ विरूद्ध स्टेट एक्सेलेंसी हॉस्टल बिलासपुर के मध्य खेला गया। नवल टाटा हॉकी एकादमी जमशेदपुर ने सडन-डेथ के जरिये रिपब्लिकन स्र्पोट्स क्लब मुम्बई को 8-7 गोल से पराजित करते हुए आज से संस्कारधानी में 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में जीत दर्ज करते हुए विजय अभियान प्रारम्भ किया। साई हॉस्टल सुंदरगढ़ ने दूसरे खेले गये एकतरफा मुकाबले में स्पोट्र्स एक्सीलेंसी, बिलासपुर को 7-0 गोल से हराया।
    दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं आयोजन समिति के द्वारा अंतराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज से प्रारम्भ हुई 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच बहुत ही रोमांचक व दिलचस्प रहा। मैच प्रारम्भ के प्रथम क्वाार्टर में मुम्बई की टीम 8वें मिनट में परनीत नायक व 14वें मिनट के करन सिंह के मैदानी गोल के जरिये 2-0 से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में टाटा जमशेदपुर के किशोर खिलाडिय़ों ने मुम्बई पर आक्रमण जारी रखा और 29वें व 34वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर बनाया, जिसे अंकुश ने गोल कर अपनी टीम को दूसरे क्वाार्टर ने 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद तीसरे क्वार्टर ने टाटा के जोलिन टोपनो ने मैदानी गोल करके 3-2 गोल की बढ़त दिला दी थी। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और 47वें मिनट में मुम्बई ने पेनाल्टी कार्नर बनाया जिस पर गोंविद नाग ने गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 3-3 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया। यह स्थिति मैच समाप्ति तक बनी रही। जिसके फलस्वरूप मैच का निर्णय पहले पेलाल्टी शूट ऑउट से लिया गया। जिसमें दोंनों की टीमें 4-4 गोल करके बराबरी पर रही। टाटा की ओर से सत्यम पाण्डे, एल सेमसन सिंह, अमित और रोहित तिर्की ने और मुम्बई की ओर से परणीत नायक, रामा शंकर सोनकर, गोंविद नाग व लक्ष्मीकांत कवले ने गोल किया। जिसके बाद मैच का निर्णय सडन-डेथ के सहारे लिया गया। जिसमें जमशेदपुर के सत्यम पाण्डेय ने गोल किया। वहीं मुम्बई के गोविंद नाग ने गेंद गोल कीपर के पैड पर दे मारी, जिसके कारण मुम्बई को जमशेदपुर के हाथों 8-7 गोल से हार का सामना करना पड़ा।
    आज खेले गये दूसरे आसान मैच में साई हॉस्टल सुंदरगढ़ ने स्पोट्र्स एक्सीलेंसी, बिलासपुर को शून्य के मुकाबले 6 गोलों से पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारम्भ किया। सुंदरगढ़ के खिलाडिय़ों ने मैच प्रारम्भ से ही बिलासपुर पर दबाव बनाएं रखा। सातवें मिनट में जोसेफ कोंगड़ी 14वें मिनट में संदीप खलखो के गोल से प्रथम क्वार्टर में 2-0 गोल से आगे थी। इसके बाद तो सुंदरगढ़ के खिलाड़ी एक के बाद एक 5 और गोल करते हुए 7-0 गोल से मैच अपने पक्ष में कर लिया। सुंदरगढ़ की ओर से 17वें व 33वें मिनट में लव लाईट कुजूर ने 40वें मिनट में, सुनील लकरा ने 49वें मिनट में, अजय खलखों ने 60वें मिनट में, जोसेफ कोंगड़ी ने गोल किया था।
    आज के खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार नवल टाटा जमशेदपुर के अंकुश को और दूसरे मैच में साई सुंदरगढ़ के लव लाईट कुजूर को 1500-1500 रूपए की नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
    आज के मैच
    पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ विरूद्धसाई हॉस्टल सुंदरगढ़
    दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से नवल टाटा जमशेदपुर विरूद्ध एनसीआर इलाहबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *