कोरबा, फरवरी 2023/बच्चों में बढ़ रही नशावृत्ति की रोकथाम व उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जिला बाल संरक्षण समिति कोरबा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया।
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने साथ ही बच्चों में नशे की रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री सिगरेट, शराब, तम्बाकू प्रदाय नहीं किये जाने के संबंध में शराब दुकान संस्थानों तथा जिले में संचालित मेडिकल दुकानों को निर्देश जारी करने आबकारी तथा खाद्य एवं औषधि नियत्रंक विभाग को निर्देशित किया गया।
जिले में बाल श्रम एवं बंधक श्रमिक प्रकरणों की रोकथाम हेतु श्रम विभाग को समय पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा चिन्हांकित बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभ प्रदाय कराने, बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि सभी सम्बन्धितों से समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, समाजकल्याण विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन 1098 प्रतिनिधि, बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि, वल्र्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे।