रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं व प्रावधानों की दी गई जानकारी
मुंगेली 09 फरवरी 2023// जिले के श्रमिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, औद्योगिक संस्थानों के संचालक एवं जिले में कार्यरत ठेकेदार सहित लगभग 70 लोग शामिल हुए। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में श्रम विभाग के पदाधिकारी डाॅ. के. के. सिंह ने उपस्थित लोगों को विभिन्न श्रम अधिनियमों के प्रावधानों व श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही अधिनियमों का पालन करने और निर्माणी व अन्य संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सहयोग करने उपस्थित उद्योग संचालकों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।