अधिकारी-कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़, फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र 1 से 24 मार्च 2023 तक आहूत की जाएगी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने उक्त सत्र में प्राप्त होने वाले स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, तारांकित/ अतारांकित, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार/जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने उक्त अवधि में जिले में पदस्थ/कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से आदेशित किया है कि वे सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।