छत्तीसगढ़

रिक्त आवासों का नगर निगम करेंगी आबंटन

हितग्राही आवेदन जमा कर ले सकते है लाभ
रायगढ़, फरवरी 2023/ नगर पालिक निगम, रायगढ़ के द्वारा विगत वर्षो से निर्मित आईएचएसडीपी/अटल/वाल्मिकी, आवास योजना के तहत सर्वे किया गया है। जिसमें कुछ आवास रिक्त पाया गया है। अतएव रिक्त आवासों का आबंटन किया जाना है। रायगढ़ शहर के जिन जगहों पर आवास रिक्त है। इनमें आईटीआई, प्रार्ची विहार, रामभांठा, रियापारा, ढिमरापुर, सावित्री नगर, साहेबराम नगर एवं सूर्या विहार है। निर्मित आवासों में जो कब्जाधारी पूर्व में आवेदन जमा नहीं किये है वह 15 दिवस के अंदर विधिवत आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज नगर पालिक निगम, रायगढ़ के आवक शाखा में जमा कर सकते है। आवेदन जमा नियत तिथि में नहीं होने पर उस पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अन्य संपूर्ण जानकारी के लिए आवास शाखा, नगर पालिक निगम, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *