छत्तीसगढ़

गोबर बेच कर अवध ने खरीदा पल्सर बाईक

अंबिकापुर, फरवरी 2023/ गोठान में गोबर बेच कर ग्रामीण, पशुपालक और किसान अपनी जरूरतें पूरा करने साथ आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। ऐसे ही नमनाकला पावर हाउस निवासी एक पशुपालक ने गोबर बेचकर पल्सर मोटर साइकिल ख़रीदा है।
अंबिकापुर शहरी गौठान घुटरापारा में गोबर बेचने वाले गोपालक श्री अवधलाल यादव ने बताया कि गायों का दूध तो आसानी से बिक जाता है लेकिन गाँव में गोबर कोई नहीं ख़रीदता था। ऐसे में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना में गोबर की ख़रीदी शुरू हुई तो चेहरे पर चमक आ गई क्योंकि उसकी क़ीमत 2 रुपया प्रति किलो मिलेगी ऐसा कभी नहीं सोचा था। ऐसे में तत्काल योजना में पंजीयन कराया और गोठान में गोबर बेचना शुरू कर दिया। गोबर बेच कर मुझे प्रतिमाह लगभग 44 सौ रुपया की आमदनी हो रही है। अब तक मैंने लगभग डेढ़ लाख रुपया से अधिक मूल्य का गोबर बेचा है। इससे पल्सर मोटरसाइकिल ख़रीदी और गाय भैंस भी ख़रीदा है। इस आमदनी से अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर रहा हूँ। गोबर बेचने से हर 15 दिन में मुझे गोबर का पैसा मेरे खाते में प्राप्त हो जाता है।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन और जिला सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन मैं गोधन ने योजना का सुचारु रूप से संचालन किया जा रहा है। गोठान से जुड़कर ग्रामीणों, पशुपालकों, महिला स्व सहायता समूह को सतत रूप से आमदनी प्राप्त हो रही है।
ज्ञातव्य है कि राज्य में पशुधन संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई। शासन की जनकल्याणकारी योजना से ग्रामीण और शहरी इलाकों में पशुपालकों को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है। इस योजना के तहत शासन राज्य के गौठानों में 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर क्रय कर रही है जिससे राज्य में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है। कभी गोबर का कोई मोल नहीं था लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर का दाम देकर गौपालकों के आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *