सरस मेला की तैयारी जोरों पर, सजने लगे हैं 150 से ज्यादा स्टाॅल
बिलासपुर, फरवरी 2023/जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला व्यापार विहार में लगने जा रहा है। 13 से 23 फरवरी तक आयोजित इस मेले के जरिए जिले के लोगों को देश की कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यह सरस मेला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में सरस मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए मेले में 150 से ज्यादा स्टाॅल लगेंगे। मेले में प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
सरस मेले में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों की स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। इस मेले में लोगों को महिला शिल्पकारों के हुनर से रूबरू होने का मौका मिलेगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से स्व सहायता समूह की महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, झारखंड, केरल सहित अन्य राज्यों से प्रतिभागी आ चुके है। समूह की महिलाओं में अपने उत्पाद की बिक्री को लेकर खासा उत्साह है। मेले में कोसा, खादी, बेलमेटल, टेराकोटा, बांस के उत्पाद, सिल्क साड़ी, काष्ठ शिल्प, डेकोरेटिव आइटम, रसायनमुक्त उत्पाद सहित अन्य सामग्री आकर्षण का केंद्र रहेगी। यहां स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए अलग-अलग विषयों पर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी ताकि वे अपने उत्पादों की बिक्री एवं मार्केटिंग आदि के स्किल विकसित कर ज्यादा मुनाफा कमा सके। मेला सवेरे 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।