आदिम जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे शुभारंभ
बिलासपुर, फरवरी 2023/आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 10 फरवरी को बिलासपुर में राज्य स्तरीय क्रीड़ा परिसर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सवेरे 11 बजे बी.आर. यादव खेल एवं प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान एवं पार्षद तथा एमआईसी सदस्य श्री विजय केशरवानी शामिल होंगे। राज्य के विभिन्न जिलों के क्रीड़ा परिसरों के लगभग 250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य सरकार द्वारा पहली बार क्रीड़ा परिसरों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एथलेटिक्स, जिमनाॅस्टिक, हैंडबाॅल एवं तैराकी प्रतियोगिता रखी गई है। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद मंत्री डाॅ. टेकाम 11.30 बजे मस्तूरी एवं 11.45 बजे मल्हार पहुचेंगे। मल्हार में वे टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। डाॅ. टेकाम 1.30 बजे पचपेड़ी से होते हुए बिलाईगढ़ के लिए रवाना होंगे।