छत्तीसगढ़

15 पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 फरवरी को

बीजापुर 10 फरवरी 2023- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर द्वारा 15 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के संस्थानों के कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो सहित 15 फरवरी 2023 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में उपस्थित हो सकते है। रिक्त पदों में स्टॉफ नर्स, एएनएम, मेनेजर, जनसंपर्क अधिकारी, सिक्युरिटी गार्ड, रिसेप्शनिष्ट, सफाई कर्मचारी, लेब टेक्नीशियन, एक्स रे तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर निजी संस्थान में जिला बीजापुर कार्य क्षेत्र होगा। भर्ती के संबंध मे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान सहित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर एवं जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर के टेलीग्राम http://me/employment_office_bijapur_cg पर उपलब्ध है या मोबाईल नम्बर 8527392458 में संपर्क कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितअब जिले के अभ्यर्थी 15 फरवरी 2023 तक कर सकतें हैं आवेदन
बीजापुर 10 फरवरी 2023- बीजापुर जिले के विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई थी। आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 तक की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में परीक्षा पैटर्न और रिक्ति की स्थिति सहित विस्तृत जानकारी के लिए एनवीएस वेबसाईट www.navodaya.gov.in  पर देखा जा सकता है या प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना
बीजापुर 10 फरवरी 2023- सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 23 दिसम्बर 2022 को ग्राम टेकमेटा के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच किया जाना है। जिसमें 21 दिसम्बर 2022 को जिमगट्टा संम्भाग में उप पोस्ट दामरंचा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से 10 किलोमीटर अंतराल में स्थित ग्राम टेकमेटा के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति होने की आसूचना पर महाराष्ट्र पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ जिला बीजापुर से पुलिस बल की टीम संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग रवाना हुई थी कि घटना 23 दिसम्बर 2022 को ग्राम टेकमेटा के मध्य जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे आरोपी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एवं हथियार लूटने की नियत से फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर आरोपी नक्सली भाग गये। फायरिंग करीबन 30-40 मिनट तक चली फायरिंग बंद होने के उपरांन्त पुलिस बल द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से हरा काला गणवेश धारण किये हुये एक महिला और हरा काला गणवेशधारण किये एक पुरूष जख्मी हालात में मिला पूछताछ करने पर अपना नाम बिच्चम गुज्जा बेलादी बताया। जख्मी को अभिरक्ष में लेकर उसका प्राथमिक  उपचार किया साथ ही घटना स्थल पर 02 नग एसएलआर रायफल, देशी रायफल 01 नग, एसएलआर मैग्जीन 03 नग, यूएस कार्बाइन 7.62, 33 एमएम के राउण्ड 04 नग, नक्सल शर्ट 08 नग एवं पेंट 4 नग, नक्सल पिटटू 07 नग, मैग्जीन पाउच 04 नग, डब्ल्यूटी बाओपिंग 02 नग, डब्ल्यूूटी एडाप्टर 01 नग, मय टीव्हीएस कार लेपटॉप चार्जर 01 नग, टार्च 01 नग, मिनीस्पीकर, एफएम रेडियों 01 नग, हिरो कंपनी मोबाईल फोन 01 नग, मेडिसीन, नक्सल किताबे बड़े पैमाने पर एवं रोज मर्रा उपयोग की चीजे बरामद किया गया है। उक्त घटना पर थाना फरसेगढ़ में अपराध क्रमांक 06/2022 अंतर्गत धारा 307, 353, 143़, 147 , 148, 149, 120 बी भारतीय दण्ड विधान 03, 04 विप अधि, 05, 07, 27, 28 आर्म्स एक्ट 13, 16, 18 ए, 20 विविकिनि. अधिनियम कायम किया गया है। उक्त घटना के संबंध में जो कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी रखते हैं वे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु 21 फरवरी 2023 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बीजापुर 10 फरवरी 2023- बीजापुर जिले के 04 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाईयों हेतु तकनीकी सहयोग एजेंसी  TSA का चयन किया जाना है।  TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधियॉं चयन, बेरोजगार युवाओं-युवतियों, समितियों, महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैकवर्ड एंड फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है। गोठान सिमिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी शामिल है। इस हेतु प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टॉफ रीपा मैनेजर स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा। जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिर्पाेट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक-मैनेजर नियुक्त करना होगा। जिसका उत्पादन विपणन एवं ब्रांडिग-पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होगा। इस हेतु इच्छुक संस्थाओं-फर्मों से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है। अन्य नियम एवं शर्ताें की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय बीजापुर जिले की वेबसाईट  http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं निविदा हेतु प्रारंभ की तिथि 03 फरवरी से एवं अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 सायं 4 बजे तक, प्राप्त निविदा खोलने की तिथि 22 फरवरी 2023 दोपहर 2 बजे, संस्था का प्रस्तुतीकरण 22 फरवरी 2023 को सायं 4 बजे रखी गयी है।

रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बीजापुर 10 फरवरी 2023- जिले के 04 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पर कार्य किया जा रहा है। तकनीकी सहयोग एजेंसी के चयन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति निर्धारित प्रपत्रों में आमंत्रित की जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाईट http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीजापुर में मेला का आयोजन 13 फरवरी 2023 को
बीजापुर 10 फरवरी 2023- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) बीजापुर में राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला का आयोजन 13 फरवरी को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। इस मेले में आई.टी.आई. के समस्त व्यवसायों के उर्त्तीण प्रशिक्षणार्थियो औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं संस्थानों से ऑनलाईन पंजीयन तथा राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप से संबंधित जानकारी दी जायेगी। इसमें आई.टी.आई उर्त्तीण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार का अवसर मिल सकेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये प्रशिक्षणार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *