चयनित विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत
दुर्ग, 10 फरवरी 2023/शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में राज्य स्तरीय एक दिवसीय साइंटिफिक समिट 2023 का आयोजन 14 फरवरी को महाविद्यालय के राधाकृष्णन हॉल में किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता के लिए छत्तीसगढ़ में अनुसंधान की प्रगति प्रोग्राम के अंतर्गत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस महाविद्यालय को कोऑडिनेशन सेल नियुक्त किया गया है। कॉऑडिनेशन के प्रभारी डॉ.अजय सिंह द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के लिए तथा शोध विद्यार्थियों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ओरल प्रेजेटेंशन एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।