छत्तीसगढ़

ग्राम जल स्वच्छता समिति पदाधिकारीयों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

बिलासपुर 10 फरवरी 2023/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बिलासपुर एवं वि द पिपुल संस्था द्वारा के.आर.सी. लेवल-03 बेच-02 विकासखण्ड बिल्हा एवं मस्तूरी के 24 ग्रामों से 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जल की गुणवत्ता एवं निगरानी, सूचना संचार एवं विलेज एक्शन प्लान की तैयारी में समुदायिक भागीदारी के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। फिल्ड विजिट के दौरान ग्राम बन्नाकडीह विकासखण्ड बिल्हा में पी.आर.ए. गतिविधि के साथ ग्राम की महिलाओं एवं जल बहिनियों को प्रशिक्षित करने हेतु फिल्ड टेस्ट कीट द्वारा जल परीक्षण कराया गया, जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग मिला, साथ ही ग्राम बन्नाकडीह के विद्यालय में बच्चों को स्वच्छ पेयजल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं जल बहिनियों, पंचायत के सरपंच, सचिव एवं आई.एस.ए. एजेंसीयों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर ग्रामवासियों से जलकर एवं कनेक्शन राशि एकत्रित करके भविष्य में जल संरक्षण के महत्व समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के समस्त प्रारूप के बारे में अवगत कराया गया। इस 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेनुअल कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के. उरमलिया, सहायक अभियंता श्री ए. पी.वैद्य, नोडल अधिकारी श्री प्रमोद महतो एवं जल जीवन मिशन के सभी समन्वयक श्री अविनाश घिरी, श्री आशिष सिंह ठाकुर, सुश्री हिमांगी, श्रीमती सभ्या बंदे, सुश्री रूचि जेम्स, मास्टर ट्रेनर अजय महापात्रा सहित पीएचई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *