रायगढ़ जिले के वेबसाईट पर कर सकते है अवलोकन
रायगढ़, फरवरी 2023/ समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजूकेटर के पद पर भर्ती के लिए विगत दिनों आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया। तत्पश्चात दावा-आपत्ति मंगाये गये थे। प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात पात्र आवेदकों की मेरिट सूची जारी की गई है। जिसे जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। अंतिम रूप से पात्र आवेदकों के मेरिट सूची के अनुसार मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाये जायेंगे। प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए तिथि व स्थल की जानकारी दी जाएगी। बुलाए गए आवेदक समस्त मूल दस्तावेजों व एक सेट सत्याप्रति प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होंगे। सत्यापन के लिए उपस्थित आवेदकों के सत्यापन उपरांत नियुक्ति आदेश जारी की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।