छत्तीसगढ़

राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में पहली पाली में 4241, तो दूसरी पाली में 4170 अभ्यर्थी हुए शामिल

जिले में स्थापित किए गए थे 14 परीक्षा केंद्र, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई परीक्षा 
धमतरी, फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया, जिसमें जिले के 5552 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 4241, तो द्वितीय पाली में 4170 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय में 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, जहां अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
      परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आरके कृपाल ने बताया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने जिले के 5 हजार 552 अभ्यर्थी का पंजीयन हुआ था, जिनमें से पहली पाली में 4 हजार 241 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि एक हजार 311 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 4 हजार  170 परीक्षार्थियों ने राज्य पीएससी की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दी। उन्होंने यह भी बताया कि पहली पाली में एक हजार 311 और दूसरी पाली में एक हजार 382 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस संबंध में बताया गया कि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। इसमें धमतरी के बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण राव मेघावाले गर्ल्स कॉलेज, शिव सिंह वर्मा आदर्श कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नत्थूजी जगताप नगर पालिका विद्यालय, एमआरडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेनोनाइट हिन्दी हायर सेकंडरी स्कूल, मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नूतन हिन्दी हायर सेकेण्डरी स्कूल और विद्या कुंज मेमोरियल स्कूल में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। इन केन्द्रों में शांतिपूर्वक प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली में अपराह्न 3.00 बजे से शाम 5.00 तक आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *