छत्तीसगढ़

जिले में पहली बार आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा

परीक्षार्थियों में दिखा खासा उत्साह

जिले के 16 परीक्षा केंद्रों में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुंगेली, फरवरी 2023// जिले में पहली बार आयोजित छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। राज्य सेवा परीक्षा के लिए जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक रहा। राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा देने प्रथम पाली में 3292 तथा द्वितीय पाली में 3260 परीक्षार्थी शामिल हुए। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में सभी परीक्षा केंद्रों में लोक सेवा आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई थी। जिसके तहत परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर ने आज सुबह स्वयं राज्य सेवा परीक्षा के लिए बनाये गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल और जेसीज पब्लिक उ.मा. शाला मुंगेली में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों की उपस्थिति संख्या आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए पहली बार मुंगेली जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह मुंगेली जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय सतरंज, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *