श्री अकबर ने ग्रामीणजनों के साथ जमीन पर बैठकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी, कहा- विधायक होने के नाते क्षेत्र का विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे
जन चौपाल में ग्रामीणों ने हैंण्डपंप, सड़क निर्माण, पुल पंचायत भवन, पट्टा की मांग की
ग्राम अमानरा में मंच निर्माण के लिए 2 लाख, खाद्य गोदाम और हैंडपंप की घोषणा की
कवर्धा, फरवरी 2023। बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने राज्य शासन के वन, परिवहन, आवास,पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर का दुर्जनपुर, लरबक्की और अमानारा में अभूतपूर्व स्वागत किया। श्री अकबर ने दुर्जनपुर, लरबक्की और आमानारा में ग्रमीणजनों के साथ जमीन पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के आम-जनों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने लोगों की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को अपनी डायरी में नोट भी कराया। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने ग्राम आमानरा में मंच के लिए 2 लाख, खाद्य गोदाम और 1 हैंडपंप की घोषणा की। साथ ही नाचा पार्टी को 10 हजार देने की घोषणा की। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय में भेंट मुलाकात रखने का उद्देश्य सीधा संवाद कर मांग, शिकायत और समस्याओं को जानकर उसे दूर करना है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी बात सीधा मंत्री के सामने रखी। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि सभी समस्याओं, मांग और शिकायतों को नोट किया गया है, परीक्षण के बाद सभी पर उचित कार्यवाही करते हुए मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री अकबर ने लोंगो की सभी बातों को सुनने के बाद कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से मेरा पूराना और गहरा नाता रहा है। पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी निभाते हुए आज भी इस क्षेत्र के लोगों से संचार के अनेक माध्यमों से सीधी बातचीत होती रहती है। आज समय निकाल कर आप लोगों के सीधा संवाद करने आया हूॅ। उन्होने कहा कि विधायक होने के नाते इस क्षेत्र का समूचित विकास और लोगों की समस्याएं और मांग को पूरा करने का पूरा प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि बोड़ला विकासखंड के विकास के लिए जन आकांक्षाओं के मांग के अनुरूप इस क्षेत्र में तहसील और बैंक शाखा खोला गया है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। इसी तरह आपके सभी समस्याओं और मांगों का परीक्षण कराया जाएगा और उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस दौरान श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। मगरवाड़ा सरपंच श्री आनंद कुमार ने दुर्लापुर से अमेरा पहुचमार्ग ने पुल निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने तरेगांव से चरणतीरथ तक 15 किलो मीटर सड़क उन्नयन की मांग की। लक्ष्मी बाई और तीजन के नाम से वन अधिकार पट्टा नही मिलने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा की परीक्षण कर प्राथमिक से दिया जाएगा। ग्राम पंचायत बाकीपथरा के सरपंच ने स्कूल ने आहता निर्माण की मांग की। वही तरेगांव जंगल में नया पंचायत भवन की मांग की। श्री सिसेंद्र मरकाम ने ग्राम राली में खेल–कूद के लिए मैदान की मांग की। उन्होंने बताया की मैदान को लेबलिंग करने की आवश्यकता है। मंत्री श्री अकबर ने मनरेगा के तहत लेबलिंग कराने के निर्देश दिए। ग्राम लालमाटी में हैंड पंप की मांग, राली में 300 मीटर नाली निर्माण की मांग, दर्शन यादव ने लरबक्की से झुरीदादार तक सड़क की मांग सहित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो से मंत्री को अवगत कराया।