जांजगीर-चांपा 13 फरवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड पंजीयन नहीं हुआ है, उनके लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजन के अनुक्रम में आज कार्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह प्रांगण में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थि बाधित श्रेणी में 58, श्रवण बाधित में 11, दृष्टि बाधित 13, बौद्धिक मद 20 बहु दिव्यांग में 23 प्रमाणीकरण हेतु परीक्षण किया गया तथा यूडीआईडी पंजीयन हेतु 57 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। शिविर में कुल 182 दिव्यांगजनों को लाभांवित किया गया। दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाणीकरण एवं आंकलन हेतु जिला चिकित्सालय से जिला मेडिकल बोर्ड की टीम में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ अनिल जगत, डॉ. प्रफुल्ल चौहान, डॉ. सरोज कच्छप एवं डॉ. निशांत पटेल, उनके सहायक डॉक्टरों की उपस्थिति में संपादित किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के श्री बालेश्वर साहू, श्री बावाराम जायसवाल , श्री डोरीलाल राठौर , उपसंचालक श्री टी.पी. भावे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर सिंह उरेती, अधीक्षक शा. बहु. दिव्य. वि. श्रीमती सुमन शर्मा ए.पी.सी. श्री आर.एस.शर्मा, बीईओ श्री एम.डी. दिवान, बी.आर. सी.सी. श्री एच.के बेहार, बी०आर०पी० श्रीमती शशिबाला सिंह, समाज शिक्षा संगठक श्री श्याम कुमार सिदार क्षेत्र के सरपंचगण सचिवगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/02/03-2-1-572x642.jpeg)