– साई एक्सीलेंसी लखनऊ और पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली सेमीफायनल में पहुंची
– सुंदरगढ़, मुम्बई व दानापुर स्पर्धा से बाहर
राजनांदगांव, फरवरी 2023। साई एक्सीलेसी हॉस्टल लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में ट्राई ब्रेकर के जरिये साई सेंटर सुंदरगढ़ को 5-4 गोल से और पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली ने वेस्टर्न रेल्वे मुम्बई को दूसरे क्वार्टर फायनल मैच में 7-2 गोल से पराजित करते हुए 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफायनल में जगह बना ली। एक अन्य मैच में सेल अकादमी राऊलकेला ने बीआरसी दानापुर को 4-1 गोल से हराकर क्वार्टर फायनल में पहुंची।
दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं आयोजन समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के छठवें दिन खेला गया अंतिम प्री-क्वार्टर फायनल मैच में सेल अकादमी राऊलकेला ने बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर को 4-1 गोल से पराजित करते हुए क्वार्टर फायनल में पहुंची। मैच के प्रथम व द्वितीय क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी। उत्तरार्ध के तीसरे क्वार्टर के 31वें मिनट में सेल ने पेनाल्टी कार्नर बनाया। जिसे कार्बिन लकरा ने गोल कर 1-0 से आगे कर दिया। मैच का दूसरा गोल सेल के नितेश ने 37वें मिनट में किया। इसके ठीक एक मिनट बाद 38वें मिनट में दानापुर ने पेलाल्टी कार्नर बनाया। जिस पर मनोरंजन मिंज ने गोल कर स्थिति 2-1 गोल पर ला दी थी। इसके बाद 41वें मिनट में सेल के देवनाथ नंबर और 59वें मिनट में करन लकरा ने मैदानी गोल करके 4-1 गोल से अपनी टीम को विजय दिलाते हुए क्वार्टर फायनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के तहत खेले गया पहला क्वार्टर फायनल मैच अत्यंत रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा। जिसमे साई एक्सीलेंसी लखनऊ ने साई सेंटर सुंदरगढ़ को ट्राई-ब्रेकर में 5-4 गोल से हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई। मैच के आठवें मिनट में लखनऊ ने पेनाल्टी कार्नर में धमेन्द्र यादव के गोल से बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के 21वेें मिनट में सुंदरगढ़ के रोहित मिश्रा ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया था। यही स्थिति मैच समाप्ति तक बनी रही। जिसके फलस्वरूप ट्राई-ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें लखनऊ की ओर से धमेन्द्र यादव, दीपक पटेल, जय प्रकाश पटेल, धनंजय यादव ने व सुंदरगढ़ की ओर से लव लाईट कुजूर ने इमन जोजो और जोसेफ न गोल किया।
दूसरे खेले गये क्वार्टर फायलन मैच में पेट्रोलियम स्पोट्र्स पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली ने वेस्टर्न रेल्वे मुम्बई को 2 गोल के मुकाबले 7 गोल से हराकर सेमीफायनल में पहुंच गई। नई दिल्ली की ओर से मनप्रीत सिंह ने 6वें मिनट में सुनील एचबी ने 9वें मिनट में अरफान यूसुफ ने 35वें मिनट में अंकित पाल ने 39वें मिनट में गुरूजिंदर सिंह ने 50वें मिनट में रोशन मिंज ने 51वें मिनट में और अरफान यूसुफ ने 58वें मिनट में गोल किया था। वही मुम्बई की ओर से 7वें मिनट में इरशाद मिर्जा ने और 54वें मिनट में शुभम सिंह ने गोल किया।
आज के खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में सेल अकादमी राऊलकेला के कप्तान तरूण यादव को एवं दूसरे मैच में सेल एक्सीलेंसी के कप्तान अर्जुन यादव को और तीसरे मैच में पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली के अफ्फान यूसुफ को 1500-1500 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
आज के मैच-
पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से कस्टम पूणे विरूद्ध सेल अकादमी राऊरकेला
दूसरा मैच दोपहर 3.30 बजे से आरसीएफ कपूरथला विरूद्ध एनसीआर इलाहबाद