अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश
135 से अधिक आवेदकों ने सौंपे आवेदन
मुंगेली 14 फरवरी 2023// आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव ने स्वयं आवेदकों के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं और मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रत्येक मंगलवार को जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में आमजन बड़ी आशा के साथ अपनी समस्या के निराकरण के लिए पहुंचते हैं। उनकी समस्याओं का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन में 135 से अधिक आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर आवेदकों ने बेझिझक अपनी मांगों एवं समस्याओं को रखी। जनदर्शन में ग्राम उसलापुर के ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम सेमरिया के गेंदलाल ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम बुधवारा के ग्रामीणों ने पट्टा दिलाने, ग्राम कंतेली के जमुना टंडन व ग्राम गोइन्द्री के सहोदरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कौहाबांधा के नारायण धु्रव ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम कोदवाबानी के भरत सिंह ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम तेलियापुरान के जेठियाबाई ने सड़क निर्माण की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम कारेसरा के शोभाराम ने नाली निर्माण कराने, ग्राम कोयलारी के अशोक जैन ने सड़क निर्माण कराने, वार्ड 05 मुंगेली के निवासियों ने पाईपलाईन के विस्तार कराने, ग्राम पैजनिया के राजकुमार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि भुगतान कराने, ग्राम धनगांव गो. के विरेन्द्र कुमार ने विकालांग पेंशन दिलाने, ग्राम सिपाही के ग्रामीणों ने स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने आवेदन की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। बता दें कि कलेक्टर श्री राहुल देव अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। जनदर्शन में कई बार वे स्वयं आवेदकों के पास जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हैं। वहीं आमजन की समस्या ने निराकरण में गंभीरता नहीं लेने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।