*कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 14 फरवरी 2023/जिले में शांतिपूर्ण वातावरण, सुगम यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन, रैली आदि के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना जरूरी है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज कलेक्टोरेट के अरपा सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय, टीम भावना और संवेदनशीलता के साथ कानूनी कार्रवाई करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, दल और संस्था धरना, प्रदर्शन, रैली आदि का विधिवत जिला प्रशासन से अनुमति ले, कानून का पालन करें। अनुमति नहीं लेने की स्थिति में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा विधिवत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की कि वे वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के विवादास्पद पोस्ट, टिप्पणी करने और शेयर करने से बचें। कलेक्टर ने व्यापारियों से अपील की है कि वे सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकानें अपनी सीमा के भीतर लगाएं। अतिक्रमण करते हुए दुकानें सड़क पर नहीं लगाएं। पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त दल सड़क पर रखे वाहन और वस्तुओं को हटाने के लिए निरंतर कानूनी कार्रवाई करेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का, संयुक्त संचालक द्वय श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री आनंद रूप तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम पेन्ड्रारोड श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चन्द्राकर सहित सभी तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।